गोसलपुर थाना प्रभारी की बेटी, सिहोरा में युवक निकला पॉजिटिव
![](https://thelokniti.com/wp-content/uploads/2022/05/1598809544_img-20200830-wa0030.jpg)
गोसलपुर थाना प्रभारी की बेटी, सिहोरा में युवक निकला पॉजिटिव
स्वास्थ्य टीम ने 68 लोगों के लिए सैंपल
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
गोसलपुर थाना प्रभारी के पॉजिटिव निकलने के बाद उनके परिजनों के सैंपल लिए गए थे । प्राप्त रिपोर्ट में उनकी 16 माह बेटी भी पॉजिटिव पाई गई है। जिससे पुलिस थाना गोसलपुर में पदस्थ पुलिस कर्मियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। शुक्रवार को बेला गांव निवासी सचिव की पत्नी के पाजीटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को छुट्टी के दिन भी उप स्वास्थ्य केंद्र बेला में पहुंच कर पाजीटिव पायी गई। महिला की कांट्रैक्ट हिस्ट्री तैयार कर लगभग 48 लोगों के कोरोना की जांच के सेपल लेकर आईसीएमआर सेंटर जबलपुर जांच हेतु भेजे गए।
सिहोरा में युवक निकला पॉजिटिव : उधर सिहोरा के वॉर्ड नंबर 3 में रहने वाले 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इसके अलावा सिहोरा के एक निजी हॉस्पिटल के चिकित्सक के जबलपुर में पॉजिटिव निकलने के बाद उनके दोनों क्लीनिकों को प्रशासन ने सील कर दिया है। सिहोरा सिविल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. आरपी त्रिपाठी के मुताबिक क्लीनिक के 15 कर्मचारियों के सेम्पल जांच के लिए लिए गए हैं।
जांच के लिए भेजे सेम्पल : बीएमओ डॉ दीपक गायकवाड द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोसलपुर में पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के नजदीक रहने वाले 20 लोगों के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजे गए हैं। डॉ आलोक डॉ अनुराग दुबे सुपरवाइजर आई.के उपाध्याय असगर खान एएनएम दुर्गा गोटिया सीएचओ शहनाज खान आशा कार्यकर्ता किरण पटेल ने दिनभर भर बेला गांव में लोगों के घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं संदिग्धों के सैंपल लिए गए। साथ ही लोगों को कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के उपाय व सतर्कता बरतने की समझाइश दी गई