Corona In Khargone : एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना संक्रमित ,एक सदस्य मरकज़ में शामिल होकर लौटा था
Khargone News ,Gautam kumar
मध्यप्रदेश के खरगोन में कोरोना वायरस के कारण दो मौतें हो चुकी हैं। दोनों रिश्ते में माँ-बेटे लगते हैं। सूत्रों की माने तो परिवार का एक सदस्य दिल्ली में हुए तब्लीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था जिसके बाद इसने अपने पुरे परिवार को संक्रमित कर दिया। परिवार के 8 सदस्यों में कोरोना संक्रमण हुआ है। इसके बाद से ही पुलिस हरकत में आयी है सभी लोगों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
तब्लीगी जमातियों के कारण कई इलाकों में फैला कोरोना वायरस
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि सिर्फ तब्लीगी जामितयों के कारण राज्य में कई जगहों में कोरोना वायरस फैला है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और पुलिकर्मी भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं जिसकी एक मात्र वजह बिना सूचना दिए पहुंचे तब्लीगी जमाती हैं। सीएम ने कहा कि इन लोगों को ढूंढने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी और भी कई लोगों को अभी ढूंढ़ा जा रहा है। संक्रमितों को अस्पताल तक पहुंचाने वाले कई पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं इसके अलावा उनके इलाज में लगे अनेक स्वास्थ्य कर्मचारी भी संक्रमित हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि देशभर में कुल 5,194 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 773 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है और 35 लोगों की मौत हो चुकी है