मप्र में 20 मई तक बढ़ेगा "लॉक डाउन"? सीएम शिवराज कर रहे है इसपर विचार…!
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – देश भर में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ हैं। इस गंभीर महामारी से निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन लागू कर रखा हैं। 3 मई को लॉक डाउन 2.0 ख़त्म होना हैं। लेकिन देशभर से अभी भी कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं। हालांकि कई जगहें ऐसी भी है जहां कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया हैं।
बता दे कि सोमवार को पीएम मोदी ने एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से इसको लेकर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्रियों ने अपनी अपनी राय पीएम मोदी के सामने पेश की। साथ ही कोरोनोवायरस नियंत्रण और संकट से उत्पन्न स्थिति के बारे में बताया। वहीं, पीएम मोदी ने लॉक डाउन बढ़ाने को लेकर कहा कि इसका फैसला 3 मई को ही होगा।
इधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लॉक डाउन को बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो सीएम शिवराज मप्र में 20 मई तक लॉकडाउन का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि रेड जोन अंतर्गत आने वाले जिलों में लॉक डाउन लागू रहेगा। जिनमे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, होशंगाबाद, धार और रायसेन जैसे जिले शामिल हैं।
इसके अलावा पिछले दो हफ्तों में जिन जिलों में कोई कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है उन्हें लॉकडाउन में बड़ी छूट दी जा सकती हैं।
ये रहेगा बंद
स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल बंद रहेंगे। सभी दुकानों को भी खोलने की अनुमति नहीं होगी। पान, चाय के खोखे, सैलून, ब्यूटी पार्लर को अभी खोलने की अनुमति नहीं दी जा सकती हैं। बाहरी व्यक्ति के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
कहा जा रहा है कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाली जिला संकट प्रबंधन समिति इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय ले सकती हैं।