सभी खबरें

UP Elections 2022 : उम्मीदवारों का लेखा-जोखा EDR ने किया सार्वजनिक, कई उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या-रेप जैसे गंभीर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के उम्मीदवारों का लेखा-जोखा इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने सार्वजनिक किया है। जिसमें उम्मीदवारों को लेकर कई बड़े खुलासे हुए है।  

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक में 627 में से 623 उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया। एडीआर के अनुसार 22 फीसदी (135) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। जबकि, 103 प्रत्याशियों (17 फीसदी) के खिलाफ बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीसरे चरण में 623 में से 245 (39 %) करोड़पति उम्मीदवार हैं।

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक अगर बात करें गंभीर आपराधिक आरोपों वाले उम्मीदवारों की तो सपा के पास ऐसे 21 उम्मीदवार हैं, जबकि बीजेपी के पास 20, बहुजन समाज पार्टी के पास 18, कांग्रेस के पास 10 और आम आदमी पार्टी के पास 11 उम्मीदावर हैं, जो गंभीर अपराधों में कथित तौर पर लिप्त रहे हैं। 
11 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले घोषित किए हैं। 11 उम्मीदवारों में से दो ने दुष्कर्म से संबंधित मामले घोषित किए हैं। दो उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या से संबंधित मामले और 18 ने हत्या के प्रयास से संबंधित मामले घोषित किए हैं।

जबकि, समाजवादी पार्टी के 58 उम्मीदवारों में से 30 आपराधिक पृष्ठभूमि से हैं। भाजपा के 55 उम्मीदवारों में से 25, बीएसपी के 59 उम्मीदवारों में से 23, कांग्रेस के 56 उम्मीदवारों में से 20 और आम आदमी पार्टी 49 उम्मीदवारों में से 11 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

वहीं, रिपोर्ट के अनुसार करोड़पति उम्मीदवारों कि बात करे तो सपा के 58 में से 52 (90%), बीजेपी के 55 में से 48 (87%), बसपा के 59 में से 46 (78%), कांग्रेस के 56 में से 29 (52%) और 49 में से 18 (37%) आप पार्टी के उम्मीदवार करोड़पति हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button