सभी खबरें

पालघर मामले पर संतों का सवाल, आखिर कब सुनेगी सरकार? साधुओं की हत्या पर आज "मौन विरोध"

  • राम माधव और बीएल संतोष ने मौन विरोध का किया समर्थन
  •  पालघर में साधुओं की हत्या पर मौन विरोध

 Bhopal Desk:Garima Srivastav
विश्व हिंदू परिषद द्वारा पालघर मे संतों की हुई हत्या को लेकर आज मौन विरोध किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद आज विरोध का आह्वान किया है. 
तो वहीं इस पर भारतीय जनता पार्टी ने विरोध का समर्थन किया है आपको बता दें कि बीजेपी महासचिव राम माधव ने समर्थन में ट्वीट किया. VHP की लोगों से आज विरोध में एक समय खाना ना खाने और दिया जलाने की अपील की गई.


 राम माधव(Ram Madhav) और महासचिव बीएल संतोष(BL Santosh) ने ट्वीट के जरिए  विरोध से जुड़े पोस्टर भी शेयर किए हैं.

https://twitter.com/blsanthosh/status/1254821647296544770?s=19

https://twitter.com/rammadhavbjp/status/1254938040453279744?s=19

 

 विश्व हिंदू परिषद लगातार दोनों साधुओं को न्याय दिलाने की जल्द से जल्द कोशिश कर रहा है.. 
आखिर पालघर हत्याकांड पर संतों की कब सुनेगी सरकार? 

 संत समाज लगातार अपने लिए न्याय की मांग कर रहा है. संतो के हत्या को 13 दिन हो गए हैं पर अभी तक दोषियों को सजा नहीं मिली. 
 अखिल भारतीय संत समाज ले महामंत्री ने पीटर डेमीलो पर संतों के हत्यारों को बचाने का आरोप लगाया है. 
 इससे पहले संत समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सीबीआई जांच कराने की मांग की थी. क्योंकि उन्हें पुलिस पर अब भरोसा नहीं रह गया.
 सीआईडी लगातार सीसीटीवी और ड्रोन की मदद से जांच कर रहा है. 
 बड़ी बात यह है कि इस हत्या को 13 दिन हो गए हैं पर अभी तक गुनाहगारों को सजा नहीं मिली. 
 लगातार पड़ताल में ऐसा लगता है कि यह हत्या एक साजिश थी. 
 पालघर मिशनरी और नक्सलियों का घर बन गया है, आपको बता दें कि 16 अप्रैल को पालघर में दो साधुओं समेत तीन की हत्या हुई थी. 
अब इन साधुओं को न्याय कब मिलेगा, इस बात को लेकर लोगों के मन में सवाल है. जवाब कब तक मिलेगा कुछ पता नहीं….. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button