व्यापम के बाद भी मनाई रंगरलिया , लक्ष्मीकांत शर्मा की रासलीला
भोपाल – भाजपा सरकार में संस्कृति मंत्री रहे लक्ष्मीकांत शर्मा की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें हनीट्रैप मामले की आरोपी श्वेता जैन और लक्ष्मीकांत शर्मा , रासलीला व अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं।
सियासत के रंग में थे मदहोश
-
तस्वीरों में उनकी रंगरेलिया स्पष्ट रूप से नजर आ रही है।
-
वीडियो के वायरल होने के बाद सरकार में खलबली मच गई है।
-
वायरल तस्वीरों से साफ जाहिर है,कि इस वीडियो में लक्ष्मीकांत शर्मा के साथ श्वेता स्वप्निल जैन मौज मस्ती कर रहे हैं।
व्यापम के बाद लगा, दूसरा आरोप
-
सूत्रों के अनुसार बताया गया कि यह वीडियो जब लक्ष्मीकांत शर्मा जेल से छूट कर आए थे उसके बाद का है।
-
खैर यह वीडियो कहां से वायरल हुआ हे इसकी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो पाई है ।
-
पर लोगों का कहना है कि श्वेता जैन इस वीडियो के जरिए लक्ष्मीकांत शर्मा को ब्लैकमेल भी कर रही थी।
सियासी तंज
आपको बता दें कि कांग्रेस सरकार ने हनी ट्रैप मामले के बाद कहा था कि इस मामले में भाजपा के कई नेता जुड़े हुए हैं, साथ ही कहा था कि इनके पास कई नेता मंत्रियों के वीडियो हैं।
टिप्पणी – अगर कांग्रेस सरकार ने कहा है कि भाजपा के अन्य कई नेता मंत्रियों के वीडियो भी इनके पास है तो क्यों वह इन तस्वीरों को छुपा कर बैठे हुए हैं वह कौन से समय का इंतजार कर रहे हैं कि जब वह इन तस्वीरों या वीडियो को बाहर लाएंगे ।
क्या कांग्रेस सरकार भी बीजेपी के मंत्रियों से पैसा रखने की साजिश रच रही है? अगर वाकई मामला आपत्तिजनक या संदिग्ध है तो मामले को जनता के सामने लाना चाहिए जिससे जनता मंत्रियों की सच्चाई जान सके ।
एसआईटी करेगी मामले की जांच
विशेष जांच दल (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम )तथ्यों के आधार पर मामले की जांच करेगा और आई तस्वीरों के आधार पर लक्ष्मीकांत शर्मा से पूछताछ करेगा।