सभी खबरें
लता मंगेशकर की हालत नाज़ुक, अभी भी ICU में है भर्ती, रिपोर्ट में सामने आई ये बात
मुंबई : हिंदी फिल्म जगत में 25 हजार से ज्यादा गीत गा चुकी लता मंगेशकर की हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई हैं। बताया जा रहा है कि वो अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं। खबरों की मानें तो ‘लता मंगेशकर की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं। उन पर दवाओं का धीमे-धीमे असर हो रहा हैं। बता दे कि सोमवार तड़के सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लगातार दूसरे दिन भी लता मंगेशकर की हालत में ज़्यादा सुधार नहीं देखा गया हैं। डॉ. पतित समधानी उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें फेफड़ों में इन्फेक्शन हुआ है और निमोनिया की शिकायत भी बताई गई हैं।
गौरतलब है कि बॉलीवुड के सितारे भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। कई दिग्गज कलाकारों ने ट्वीट कर उनके जल्दी अच्छे होने की दुआ मांगी हैं।