लालू की आरजेडी को लगा एक और झटका, लालू के करीबी और पूर्व विधायक भोला राय जदयू में शामिल
![](https://thelokniti.com/wp-content/uploads/2022/05/1599834240_images_-_2020-09-11t194900.227.jpeg)
नई दिल्ली/आयुषी जैन: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव की पार्टी आरजेडी को लगातार झटके पे झटते मिल रहे है । गुरुवार को लालू के करीबी और कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया । अगले ही दिन पार्टी के एक और बड़े नेता राघोपुर से 3 बार विधायक रहे भोला राय ने भी पार्टी से नाता तोड़ लिया और वे आज नीतीश कुमार की जदयू में शामिल हो गए । उन्होंने JDU के कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
पहले रघुवंश प्रसाद का आरजेडी से इस्तीफा और अब वरिष्ठ नेता भोला राय का जदयू में शामिल होना दोनों नीतीश कुमार की राजनीति मानी जा रही है ।
JDU कार्यालय में पार्टी में शामिल कराते हुए सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि आरजेडी परिवार में किसी भी बड़े नेता का सम्मान नहीं होता है । लालू परिवार के लिए अपनी सीटिंग सीट छोड़ने वाले भोला राय को पार्टी ने दरकिनार कर दिया । भोला राय वही शख्स हैं, जिन्होंने लालू-राबड़ी को जीत तो दिलाई ही साथ ही बेटे तेजस्वी को भी डिप्टी सीएम बनवाने में मदद की ।
इतना ही नहीं ललन सिंह ने आरजेडी के वरिष्ठ नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह के बहाने भी लालू परिवार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि 32 साल तक लालू यादव के पीछे रहकर राजनीति करने वाले रघुवंश बाबू का RJD ने कोई सम्मान नहीं दिया. उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि रघुवंश बाबू का यह हश्र किसके लिए किया गया, ये सबलोग जानते हैं ।
ललन सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह को भी पार्टी में आने लिए स्वागत किया और कहा कि अगर वो पार्टी में शामिल होते है तो हम उनका स्वागत करेंगे ।
लालू प्रसाद यादव के पुत्र और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वर्तमान में राघोपुर से ही विधायक है । पूर्व में लालू यादव भी यहां से विधायक रह चुके है । भोला राय ने लालू यादव के लिए अपनी सीट को छोड़ा था । भोला राय यहां से 1980 से 1995 तक 3 बार विधायक रहे थे ।