सभी खबरें
रायसेन : जूतों में मिट्टी लगने के डर से खेतों में नही उतरे कृषि अधिकारी
रायसेन : जूतों में मिट्टी लगने के डर से खेतों में नही उतरे कृषि अधिकारी
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट : – रायसेन-हाल की में जिले में हुई मूसल धार बारिश से हुई फसलो के नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय दल रायसेन पहुँचा ओर नुकसान का जायजा लिया उक्त दाल को भौतिक स्थिति की जानकारी देने के लिए जिला कलेक्टर सहित कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे केंद्रीय दाल ने बाढ़ और कीट से हुए नुकसान का सर्वे करते हुए
ग्राम मेढकी पगनेश्वरनेश्वर, धोबाखेडी ,धनिया खेडी गांव से की सर्वे की शुरुआत की केंद्रीय दाल के आने के पूर्ब कृषि विभाग के आला अधिकारी मौका स्थल पर रोड से ही निरक्षण करते नज़र आये उनके द्वारा खेतो में अपने जूते मिट्टी में होने के डर से कृषको से ही क्षति ग्रस्त हुई फसलो का नमूना खेतो से मंगाया गया