सभी खबरें

सिंधिया को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट का बड़ा बयान, कह दी ये बात

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में सियासी हलचल फिर से तेज़ हो गई हैं। कांग्रेस (Congress) छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल हुए दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अपने ट्वीटर एकाउंट की प्रोफाइल में बीजेपी लीडर (BJP Leader) हटा लिया हैं। 

सिंधिया ने बीजेपी नेता के स्थान पर समाजसेवी और क्रिकेट प्रेमी (Social Worker, Cricket Lover) लिख लिया हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सिंधिया ने अपनी प्रोफाइल बदली हो। कांग्रेस छोड़ने से पहले भी उन्होंने ऐसा ही करा था। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया की ट्विटर प्रोफ़ाइल (Twitter Profile) बदलते ही प्रदेश में गरमा गर्मी का माहौल बना हुआ हैं। इसी बीच शिवराज सरकार (Shivraj Government) के मंत्री व सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) ने इस बात को बकवास बताया हैं।

मंत्री तुलसी सिलावट ने बयान जारी करते हुए कहा कि सिंधिया जी ने कांग्रेस छोड़ने के पूर्व अपने ट्विटर अकाउंट के बायो में खुद को क्रिकेट प्रेमी और जनसेवक लिखा था। भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित होने के बाद सिर्फ अपने प्रोफाइल पिक्चर चेंज की थी और कोई चेंज नहीं किया था। जब कोई चेंज हुआ ही नहीं तो फिर बदलने का सवाल ही कहाँ हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इस विषय पर सोशल मीडिया (Social Media) और मीडिया (Media) में चल रही खबरें पूरी तरह आधारहीन और बकवास हैं।

हालांकि, अभी इसको लेकर बीजेपी और सिंधिया की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प हो गया है कि आगे की राजनीति में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button