सभी खबरें

Maharashtra-MP Border : मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र बॉर्डर पर खराब हो रहे हालात, फंसें मजदूरों ने की पत्थरबाज़ी

बड़वानी 

लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों में इस वक्त अपने राज्य लौटने की होड़ लग चुकी है।  ऐसी ही एक खबर बड़वानी से सामने आई थी जहां मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र के बॉर्डर पर मजदूरों ने चक्का जाम लगा दिया गया। इन मजदूरों में ज्यादातर मजदूर यूपी और बिहार के हैं।  इन मजदूरों का कहना है कि इन्हें जाने दिया जाए।  लेकिन लाख मनाने के बावजूद यह लोग नहीं मां रहे हैं। और अब खबर आ रही है इनलोगों ने पुलिसबल पर पत्थरबाज़ी कर दी है। 

 

Thousand #labourers have blocked national highway at Maha-MP border in Barwani seeking entry in the state for safe passage to UP, today pelted stones at police personnel @ndtvindia @ndtvindia #CoronaWarriors #COVIDー19 #lockdown #JaiHindCoronaWarriors #lockdownhustle pic.twitter.com/M9czMmPcFh

— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 3, 2020 “>http://

Thousand #labourers have blocked national highway at Maha-MP border in Barwani seeking entry in the state for safe passage to UP, today pelted stones at police personnel @ndtvindia @ndtvindia #CoronaWarriors #COVIDー19 #lockdown #JaiHindCoronaWarriors #lockdownhustle pic.twitter.com/M9czMmPcFh

— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 3, 2020

 

आपको बता दें कि आज 3 मई को अधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश और राजस्थान के मजदूरों को अपने राज्य जाने के लिए छोड़ा जा रहा है जबकि यूपी और बिहार के मजदूरों को फिलहाल रोका गया है। यही कारण है कि इन लोगों में खासा गुस्सा है। बताया जा रहा है कि चक्का जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई हैं। वहीं मौके पर पहुंचकर सेंधवा एसडीओपी सहित पुलिसकर्मी लोगों को समझानें की कोशिश कर रहे हैं। 

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर और एडिशनल एसपी खुद मौके पर पहुंचे और कलेक्टर द्वारा लोगों से उच्च अधिकारियों से बातचीत करने के आश्वासन देने के बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया हैं कलेक्टर अमित तोमर का कहना है कि यूपी बॉर्डर पर मूवमेंट नहीं है इसलिए मजदूरों को रोका गया है हमारी सरकार वहां बातचीत कर रही है और जैसे ही हम को निर्देश मिलेंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी फिलहाल हम लोगों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था कर रहे हैं और उनसे जो बातचीत की है इससे लोग संतुष्ट हैं , बहरहाल मजदूर का आक्रोश कब तक थमा रहेगा ये कहा नही जा सकता लेकिन सभी राज्य अपने अपने राज्यो में ही अगर मजदूरों के लिए उचित व्यवस्था कर दे तो मजदूरों और प्रशासन दोनो ही परेशानियों से बच सकते है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button