"टाइगर डे" पर दुबके रहे "मध्यप्रदेश के टाइगर", चुनाव के समय आएंगे सामने: कुणाल चौधरी
“टाइगर डे” पर दुबके रहे “मध्यप्रदेश के टाइगर”, चुनाव के समय आएंगे सामने: कुणाल चौधरी
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच लगातार सियासत जारी रहती है. भाजपा के दो दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद को टाइगर कहते हैं. अतिथि विद्वान और अतिथि शिक्षकों के मुद्दे को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरी सभा में कहा था कि अगर सरकार इन के हित में फैसला नहीं लेती है तो वह सड़कों पर उतरेंगे और टाइगर अभी जिंदा है..
अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर मध्य प्रदेश की सरकार बदल गई. ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 22 समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. और प्रदेश की कमलनाथ सरकार सिर्फ 15 महीने में लौट गई.
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब सत्ता में नहीं थे उस दौरान भी उन्होंने अतिथि विद्वानों के मुद्दे पर खुद को टाइगर कहा था.
खुद को टाइगर बताने वाले इन नेताओं को लेकर मध्यप्रदेश के कालापीपल से विधायक कुणाल चौधरी ने तंज कसा है.
कुणाल चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि “कल टाइगर डे था और हमारे मध्य प्रदेश के नकली टाइगर दिल्ली में सर्कस कर रहे थे।
न तो अथितिशिक्षकों और अतिथिविद्वानो के लिए सड़क पर उतरने वाले टाइगर दिखे न ही किसान से 2100 रुपए मै खेत की मिट्टी ख़रीदने वाले टाइगर दिखे।
अभी भी टाइगर ज़िंदा है कि सिर्फ़ चुनाव के समय ज़िंदा होंगे?
देखना होगा कि अब कांग्रेस के इस दिग्गज विधायक के ट्वीट के बाद बीजेपी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया होती है.