सभी खबरें

कुक्षी : किसानों ने न्यायालय से लगाई गुहार, हम किसानों को नहर वाली जमीन का शीघ्र ही दिया जाए मुवावज 

200 करोड की सिचांई परियोजना के कार्यों के चलते किसानों को नहीं मिला है मुआवजा कुक्षी तहसील के 21 गांव से निकल रही है यह परियोजना

 किसानों ने न्यायालय से लगाई गुहार, हम किसानों को नहर वाली जमीन का शीघ्र ही दिया जाए मुवावज 

कुक्षी से मनीष अमले की रिपोर्ट : –  कुक्षी क्षेत्र में किसानों की जमीन को लेकर नहर निर्माण कार्य चल रहा है यह कार्य नर्मदा झाबुआ पेटलावद सरदारपुर माइक्रो उद्यानिकी सिंचाई परियोजना के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा है यह कार्य कुक्षी क्षेत्र में 21 ग्रामों में इसका कार्य किया जा रहा है
जिसमें अभी तक किसानों को जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया है केवल किसानों को जमीन की खुदाई का ₹39000 मुआवजा ही दिया गया है किसानों ने बताया खेत में फसल के चलते अधिक आय की फसल किसानों को प्राप्त होती है लेकिन कार्यों के चलते किसानों को फसलों का नुकसान हो रहा है

   मुवावजा न मिलने के कारण  किसानों ने  उच्च न्यायालय में भी इसकी गुहार लगाई है : –
वहीं इस मामले को लेकर किसानों के नेता कहे जाने वाले राजेंद्र पाटीदार ने बताया किसानों के हित को लेकर मेरे द्वारा कार्य किए जा रहे हैं वही शासन स्तर पर भी इस की लड़ाई लड़ी जा रही है खेत में नहर के के कार्य के चलते किसानों को अपनी पूरी फसल के कार्य करवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही किसानों की ड्रिप लाइन भी खराब हो चुकी है उसका भी अभी तक उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया है किसानों ने शासन से गुहार लगाते हुए कहा शीघ्र ही हमें हमारी खेती एवं फसल का मुआवजा दिया जाए l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button