खरगोन में एक मौत के बाद दो और कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि
खरगोन :- खरगोन जिले में दो कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मची हुई है प्रशासन द्वारा पूछताछ में पता चला है कि मोहम्मद जिसकी उम्र 49 वर्ष है जो दिल्ली जमात से 26 मार्च को लौटा था और दूसरा मरीज जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर ग्राम आसनगांव का ललित पाटीदार जिसकी उम्र 34 है जो पेरिस से लौटा था। इन दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद दोनों इलाकों में तीन-तीन किमी के दायरे वाले क्षेत्र को प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है।
सीएमएचओ डॉ. रजनी डाबर ने बताया दोनों मरीज आयसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। नूर मोहम्मद मरकज से लौटे थे और ललित पेरिस से।
पूरे एरिया को लॉक डाउन किया गया:-
दो मरीजों की पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और प्रभावित क्षेत्र से जुड़े कई हिस्सों को सील कर दिया गया। पोस्ट ऑफिस चौराहा, मोहन टॉकीज, तालाब चौक, छोटी मोहन टाकीज क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर यहां आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंधित कर दी गई है।