सभी खबरें

 कटनी : सफेद बोरियां खोलकर देखी तो पुलिस रह गई दंग पढ़ें पूरी खबर

 कटनी : सफेद बोरियां खोलकर देखी तो पुलिस रह गई दंग पढ़ें पूरी खबर
बड़वारा पुलिस ने 1 क्विंटल 37 किलोग्राम गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, 13 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है कीमत
 द लोकनीति डेस्क कटनी  (ढीमरखेड़ा)

 लॉकडाउन के बाद अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का काम कटनी जिले में तेजी से फल-फूल रहा है। ताजा मामला बड़वारा खाने का है जहां पुलिस ने एक युवक के कब्जे से 1 क्विंटल 37 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। बरामद किए गए गांजे की कीमत 1375000 बताई जा रही है। आरोपित युवक प्लास्टिक की पॉलीथिन में गांजे के पैकेट बनाकर रखे हुए था अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी गांजे की खेप अलग-अलग जगह पहुंचाने वाला था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस की बड़ी कार्रवाई पर एसपी ने स्टाफ को नगद इनाम देने की घोषणा की है। 
  थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए गए थे। गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो लाल रंग की टीशर्ट और हरे रंग का फुल पैंट पहने हैं जिसकी उम्र करीब 25 साल के लगभग होगी लोहरवाड़ा आमाझाल रोड पर अवैध मादक पदार्थ ले जाने की फिराक में खड़ा है।  सूचना पर सिविल ड्रेस में पुलिस अमला लोहरवारा-आमाझाल रोड में पहुंचा। बताए गए हुलिए पर रोड पर एक व्यक्ति खड़ा मिला, जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। उसके पास से 8 सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों के संबंध में पुलिस ने पूछताछ की जिसको लेकर वह सही जवाब नहीं दे पाया।
14 लाख रुपये है जप्त किए गए गांजे की कीमत : पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम भान सिंह राजपूत (27) निवासी ग्राम कुदरा थाना ढीमरखेड़ा बताया। पुलिस ने बोरियों को खोल कर देखा तो 7 बोरियों के अंदर एक 1 किलो के 17 पैकेट और एक बोरी में 19 पैकेट एक 1 किलो के 18 पैकेट और एक पैकेट 500 ग्राम का निकला। जिसका कुल वजन 1 क्विंटल 37 किलो 500 ग्राम पाया गया। पकड़े गए गांजे की कीमत 1375000 बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 8/20 एनडीपीएस का मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है कि वह गांजा कहां से लेकर आया था।
नगद इनाम देने की एसपी ने की टीम को घोषणा : आरोपी की गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक तुलसीराम गोलिया, प्रधान आरक्षक जयपाल सिंह, आरक्षक सत्येंद्र सिंह, संतोष यादव, नंदकिशोर पटेल, मसरी चौहान, अभय यादव, सैनिक बृजेश सिंह, अशोक सेन की अहम भूमिका रही। इस बड़ी कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button