कटनी : पुलिस ने निकाली हेलमेट जागरूकता रैली
पुलिस ने निकाली हेलमेट जागरूकता रैली
कटनी/उमरियापान से राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट : – सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को उमरियापान थाना पुलिस ने हेलमेट जागरूकता रैली निकाली। जिसमें लोगों को हेलमेट लगाकर सुरक्षित सफर करने के प्रति जागरूक किया गया। बाइक रैली थाना प्रांगण से शुरू हुई, जो झंडाचौक, न्यू बस स्टैंड, आजाद चौक, बरातरे होते हुए वापस थाने पहुंची। रैली में थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा ने यातायात नियमों के संबंध में लोगों को जानकारी दी। साथ ही जीवन सुरक्षा के लिए बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने की अपील की। इस दौरान एएसआई रविशंकर पांडेय, मान सिंह मार्को, आरक्षक जगन्नाथ सिंह, संतोष, अंकित, रत्नेश दुबे सहित ग्राम रक्षा सदस्यों की उपस्थिती रही। पुलिस ने व्यापारियों से किया संवाद : –
उमरियापान- अपराधों को रोकने पुलिस आमजन के साथ ही अब व्यापारियों का भी सहयोग लेगी। इससे अपराधियों पर नकेल कसी जा सके। सोमवार को पुलिस थाना उमरियापान में स्थानीय व्यापारीबंधुओं से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा ने व्यापारियों से सहयोग की अपील की।उन्होंने कहा कि अपराध रोकने में व्यापारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। आगे आकर अपने आसपास हो रहे अपराध की सूचना पुलिस तक पहुंचाएं।जिससे क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिल सके। इस दौरान थाना प्रभारी ने महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों के संबंध में जानकारी भी दी। बैठक में राजेश ब्यौहार, सोनेलाल सोनी, नरेश असाटी, ललित गौतम, प्रदीप चौरसिया, योगेश सोनी, पिक्कू गुप्ता, विशाल अरोरा, हिमांशु चौरसिया, संजय अग्रवाल, अवधेश पौराणिक, चंद्रेश चौरसिया, , आशीष पटैल आदि उपस्थित रहे।