सभी खबरें

बेटी है तो कल है

ढीमरखेड़ा कटनी से द लोकनीति के लिए राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट

महिला बाल विकास विभाग के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में  रजनपद पंचायत मुख्यालय प्रांगण में शुक्रवार दोपहर को कार्यक्रम आयोजित किया  गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित किया गया ,जिसके बाद  अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार कर कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। जिला पंचायत सदस्य पूजा देवी ने बालिका दिवस कार्यक्रम में” बेटी है तो कल है” के विषय पर  विस्तृत जानकारी दी तथा बेटियों की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डाला। परियोजना अधिकारी आरती यादव के द्वारा भी शासन के द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से बेटियों का विकास कैसे हो सकता है ?  ,जिस पर विस्तृत जानकारी दी गयी ।क्षेत्र से आई बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम  में शानदार प्रस्तुति दी।  जिसे देख कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने होनहार बेटियों की प्रतिभा की भरसक प्रशंसा की।  कार्यक्रम का संचालन कृषि विस्तार अधिकारी सतीश ज्योत्सी के द्वारा किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा ,डॉक्टर जितेंद्र बंसल तिर्की, अल्बिसिया  भावना साहू, मंजू मिश्रा ,मीना तिवारी, कीर्ति बानकर, आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button