खराब सड़कों के कारण नहीं, अच्छी सड़कों के कारण होते हैं हादसे : गोविंद करजोल

कर्नाटक के 3 उपमुख्यमंत्रियों में से एक गोविंद करजोल ने अजीबोगरीब बयान जारी किया है | उन्होंने कहा है कि दुर्घटनाएं खराब सड़कों के कारण नहीं होतीं हैं, बल्कि सड़कें अच्छी हालत में हैं इस कारण होतीं हैं | वैसे बता दें कि केंद्र सरकार के संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट में तय किए गए जुर्मानों की रकम को कम करने के तहत राज्य सरकार के फैसले पर सवाल खड़ा किया गया था |
दरअसल, उपमुख्यमंत्री गोविंद करजोल ने पत्रकारों से बातचीत में कन्नड़ भाषा में कहा है कि हर साल, राज्य में लगभग 10,000 दुर्घटनाएं दर्ज होतीं हैं | मीडिया इनका दोष खराब सड़कों पर करती है, लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि ऐसा अच्छी सड़कों के कारण होता है | कई राज्य हैं, जिनमें भाजपा-शासित कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा भी शामिल हैं, 'मानवीय' आधार पर जुर्माने की बड़ी रकमों को कम करने का फैसला कर चुके हैं |
गोविंद करजोल ने कहा है कि अधिकतर दुर्घटनाएं हाईवे पर ही होती हैं… मैं ज़्यादा जुर्माना लगाने का समर्थन नहीं करता हूं … कैबिनेट बैठक के दौरान हम जुर्मानों को संशोधित करने के बारे में फैसला लेंगे |