प्रदेश के माफियों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही मध्य प्रदेश सरकार। आज कमलनाथ की खास बैठक

इंदौर के बड़े कारोबारी जीतू सोनी पर बड़ी करवाई करने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के माफियों पर करवाई करने की ठान चुकी है। आये दिन देश में बड़े घोटाले करने वाले देश के माफियों का खत्म करने के लिए सीएम कमलनाथ आज यानि गुरुवार को भोपाल में एक बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री के आज इस बैठक में गृहमंत्री,मुख्य सचिव ,भोपाल, इंदौर ,ग्वालियर के अफसर सम्मलित होंगे।
इसमें आये दिन बढ़ती माफियों की संख्या एवं संगठित अपराध पर चर्चा होगी। खासतौर पर मानव तस्करी,मिलावटखोर,भूमाफिया ,वेश्यावृत्ति ,दुकानों से रूपए वसूल करने वाले विशेष निशाने पर होंगे।
अधिकारियों के लिए कड़ी नियम लगाएंगे कमलनाथ –
जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा नें बताया की माफियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं । माफियों के इस मुहिम को समाप्त करने के लिए यह खास बैठक बुलाई गयी है । भोपाल ,इंदौर ,ग्वालियर इत्यादि जैसे बड़े शहरों के अधिकारी शहर की सारी रिपोर्ट भोपाल में सीधे उच्च स्तर पर भेजेंगे। फिर वहीँ से जाँच प्रक्रिया शुरू होगी।
माफिया खत्म करने के इस मुहिम में पूर्व मुख्यमंत्री का समर्थन :-
कमलनाथ द्वारा चलाये गए माफियों के खिलाफ इस मुहिम को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समर्थन दिया है। उन्होंने कहा की माफिया को कुचलना चाहिए उन्हें जड़ से तबाह कर देना चाहिए
सरकार की नज़र अब जीतू सोनी के बाद 20 बड़े माफियों पर है ,सरकार ने प्रशाशन को फ्री हैंड सौंप दिया है। उन ऐसे बड़े माफियों की लिस्ट बनाई जा रही है जो रातों रात करोड़पति बन गए हैं।
कांग्रेस नेताओं का कहना है की अब माफियों का राजनीतिक रसूख मध्यप्रदेश सरकार पर नहीं चलेगा। अपराध खत्म करने के लिए प्रयास तो बेहतर किये जा रहे हैं। अब यह जानना बेहद दिलचस्प होगा की क्या कमलनाथ सरकार वाक़ई अपने कार्यकाल में माफिया खत्म कर पाएगी।