अमीरों की पहली पसंद है भाजपा , एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा
New Delhi News:- एडीआर के एक रिपोर्ट के अनुसार अमीरों की पहली पसंद भाजपा है। इलेक्शन के दौरान मिलने वाले चंदो के ऊपर निगरानी रखने वाली एजेंसी एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के अनुसार, छह में से तीन राष्ट्रीय दलों ने 2018-19 में चुनावी बांड के माध्यम से दान की घोषणा की है, जिसमें भाजपा को ऋण साधन (इलेक्ट्रोल बांड) के माध्यम से अधिकतम 1,450.89 करोड़ रुपये मिले हैं। उसके बाद कांग्रेस का नंबर है लेकिन दोनों में क़रीब पाँच गुणा का अंतर है । बाक़ी दलों को पैसे वाले लगभग नापसंद करते हैं ।
ADR विश्लेषण के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान, छह राष्ट्रीय दलों में से केवल भाजपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने ही चुनावी बॉन्ड के माध्यम से कुल 1931.43 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है।
“भाजपा ने 1450.89 करोड़ रुपये के चुनावी बांड (इलेक्ट्रोल बांड) के माध्यम से दान प्राप्त किया, कांग्रेस ने 383.26 करोड़ रुपये और टीएमसी ने 97.28 करोड़ रुपये,” यह कहा।