सभी खबरें
कमलनाथ की पुलिस और लूटपाट
धार:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और गृहमंत्री बाला बच्चन भले ही लाख दावा करते हो कि उनके शासनकाल में प्रदेश शांति का टापू बना हुआ है |लेकिन उनके इस दावे को झूठा साबित करती है धार की ये खबर जहां पर की एक व्यापारी से दस लाख लूट लिए गए | आपको बता दें कि धार में एक सर्राफा व्यापारी से दस लाख लूट लिए गए पहले उसके साथ जमकर मारपीट की गई और उसके बाद उससे पैसे लूट लिए गए। आपको बता दें कि धार के व्यापारी चंदन सोनी से बदमाशों ने दस लाख रुपए रातों-रात लूट लिए और उनकी गाड़ी पर हमला किया और साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि 4 हमलावर थे जो मोटरसाइकिल से आए थे | उन्होंने लाठी-डंडे से हमला किया और दस लाख रुपए लूट कर ले गए।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।