100 पे 100 बिजली बिल कमलनाथ ने किया, शिवराज ने क्या किया?
भोपाल/प्रियंक केशरवानी:- मध्यप्रदेश की जनता महंगाई की मार झेल रही है. पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस के साथ अब बिजली बिल से भी लोग खासा परेशान है रोज की जरुरत वाली चीजों के दाम इतने बढ़ गए है कि लोगों की जेब ढीली हो गई है. इस बीच मध्यप्रदेश के एमपी कांग्रेस आधिकारिक ट्वीटर हेंडल ने एक ट्वीट करके शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ सरकार ने 100 पे 100 यूनिट बिल की सौगात एमपी की जनता को दी थी लेकिन बीजेपी को सत्ता में आने के बाद 100 यूनिट खर्च करने पर 100 रूपए बिजली बिल का भुगतान करने वाली योजना ही बंद कर दी साथ में बिजली के दामों को लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
एमपी कांग्रेस के आधिकारिक हेंडल ने शिवराज पर साधा निशाना
एमपी कांग्रेस ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ जब सत्ता में थे तब उन्होंने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए इंद्रा गृह ज्योति योजना के तहत लोगों के लिए सौगात दी थी कि 100 यूनिट बिजली बिल खर्च करने पर केवल 100 रूपए का ही भुगतान करना होगा जिसके बाद लोगों ने इसका लाभ भी उठाया लेकिन सत्ता गिरने की वजह से बीजेपी की शिवराज सरकार वापस सत्ता में आई जिसके बाद इन योजनाओं को बंद कर दिया गया और महंगाई बढ़ती गई उन्होंने ये भी पूछा कि कमलनाथ ने बिजली की सौगात दी थी शिवराज ने प्रदेश की जनता के लिए क्या किया।