सभी खबरें

UP Elections 2022 : BJP ने जारी किया घोषणापत्र, किए गए ये बड़े बड़े वादे, पढ़े यहां 

उत्तर प्रदेश : राज्य में जैसे जैसे चुनावी तारीखे नज़दीक आ रहीं है वैसे वैसे सियासी हलचल भी तेज़ होने लगी है। राज्य में सभी राजनैतिक पार्टियां ज़ोरों शोरो से प्रचार प्रसार कर सत्ता में आने का दावा कर रहीं है। इसी बीच सत्‍तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ‘लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र’ के नाम से चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। जिसमें कई तरह के वादे किए गए है। बता दे कि ‘लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र’  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्‍यनाथ व भाजपा के अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं की मौजूदगी में जारी किया गया है। 

‘लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र’ में गए ये वादे 

  • गन्‍ना किसानों और न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) को लेकर खासतौर पर घोषणाएं की गई हैं। 
  • भाजपा ने सरकार में आने पर 5000 करोड़ रुपये की लागत से गन्‍ना मिल नवीनीकरण मिशन चलाने का वादा भी किया है। 
  • गन्‍ना किसानों का 14 दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित कराने का भी वादा किया गया है। 
  • अगले 5 वर्षों में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्‍ध कराने का वादा किया है। 
  • 5000 करोड़ रुपये की लागत से मुख्‍यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करने की बात कही गई है। 
  • इस योजना के तहत छोटे एवं सीमांत किसानों को बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब, टैंक आदि के निर्माण में अनुदान दिया जाएगा। 
  • किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्‍य से कई तरह के कदम उठाने की बात कही गई है
  • इसके अलावा संकल्‍प पत्र में अगले 5 वर्षों में 3 करोड़ युवाओं का रोजगार अथवा स्‍वरोजगार का अवसर प्रदान करने का वादा किया गया है। 
  • साथ ही कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त में स्‍कूटी देने का वादा भी किया गया है। 
  • वहीं, उज्‍ज्‍वला योजना के तहत होली और दीपावली के मौके पर 2 सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा भी किया गया है। 
  • जबकि, 25,000 करोड़ रुपये की लागत से सरदार वल्‍लभ भई पटेल एग्री-इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर मिशन योजना शुरू करने की भी घोषणा की गई है। इसके तहत प्रदेश भर में छंटाई और ग्रेडिंग यूनिट, कोल्‍ड चेन चैंबर्स, गोदाम, प्रोसेसिंग यूनिट आदि का निर्माण किया जाएगा। 
     

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button