मध्यप्रदेश हॉर्सट्रेडिंग : राजनीति में भी सिद्धांत होते हैं : कमलनाथ
मध्य प्रदेश में सियासी सरगर्मियां इन दिनों तेज है। हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर जहां एक तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार बीजेपी पर लगातार हमलावर है. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान सामन आया है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि राजनीति में भी सिद्धांत होते हैं मगर सब सोचते हैं कि सब बिकाऊ है। मालूम हो की बाईट दो दिनों से प्रदेश में होर्सट्रेडिंग को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। जहां दोनों बड़ी पार्टिया एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप लगा रहें हैं।
वहीं निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि वह पूरे परिवार के साथ बेंगलुरु गए थे क्योंकि उन्हें अपने बेटे का चेकअप करवाना था। जहां कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया था। किसी ने उनका किडनैप नहीं किया था। वे लगातार मुख्यमंत्री के संपर्क में थे। सूत्रों से पता चला कि वह भोपाल आ रहे हैं। बता दें कि जिस वक़्त उन्हें घेराव करने की कोशिश की जा रही थी उस दौरान बहुत ही कम वक़्त में बेंगलुरु पुलिस स्थल पर पहुँच गई और अज्ञात लोग फरार हो गए।