सभी खबरें
गुड न्यूज़ : शहीद आर्मी की पत्नी ज्वाइन करेगी भारतीय सेना

देहरादून : पिछले साल 18 फरवरी को सैन्य अभियान में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका कौल सेना के टेक्निकल टीम में शामिल होने वाली है। आपको बता दें उन्होंने आर्मी का एंट्रेंस एग्जाम पास कर लिया है तथा उन्हें चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से बुलावा भी आया है। बता दें कि नितिका फिलहाल नोएडा स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर रहीं हैं।
नीतिका के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को यह जानकारी साझा की है। पति की शहादत के बाद उन्हें आर्मी की परीक्षा देने के लिए आयु सीमा में विशेष छूट दी गई थी। नितिका की सास सरोज ढौंडियाल ने कहा कि बहू के सेना में शामिल होने पर उन्हें गर्व है तथा पूरा परिवार खुश है।