सांसद KP Yadav के पत्र पर "महाराज" ने तोड़ी चुप्पी, उनके लिए कह गए ये बड़ी बात
ग्वालियर/गुना : बीते कुछ दिनों पहले गुना शिवपुरी सांसद केपी यादव ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक शिकायती पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ साथ उनके समर्थकों की शिकायत की थी।
सांसद केपी यादव ने पत्र में शिकायत करते हुए लिखा था कि सिंधिया समर्थक मंत्री पार्टी के सिद्धांतों को नहीं मानते।
सिंधिया समर्थक मेरी उपेक्षा करते हैं, मुझे कार्यक्रमों में नहीं बुलाते, प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखते, शिला पट्टिकाओं पर मेरा नाम नहीं दिया जाता।
उनके इस पत्र के बाद पार्टी में बवाल मच गया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी चुप्पी साध रखी थी। लेकिन इसी बीच गुरुवार को सिंधिया ने इस मामलें में अपनी प्रतिक्रिया दी।
दरअसल, गुरुवार को सिंधिया ग्वालियर दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उनके इस पत्र पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया।
सिंधिया ने कहा कि मेरे जानकारी में भी पत्र वाली बात आई है। केपी भी मेरे परिवार के सदस्य हैं। एक दूसरे से मिलान की जो कमियां है वो दूर की जाएगी। भाजपा का हर कार्यकर्ता चाहे वो प्रभारी मंत्री हो, बूथ विस्तारक हो, बूथ का प्रभारी हो, सब हमारे हैं।
सिंधिया ने कहा कि सबको मिलकर काम करना चाहिए। एक दूसरे के साथ मिलन जो कमी भी है वो पूरी हो जनि चाहिए।