सभी खबरें

बिहार लाइव : छात्र संगठन का हंगामा, बुलाया बंद….यूपी के कई जिलों में भी अलर्ट जारी, ये है पूरा मामला  

बिहार : बिहार में RRB-NTPC एग्जाम को लेकर छात्रों का हंगामा लगातार जारी है। छात्र संगठनों ने आज बिहार बंद बुलाया है। बिहार में पिछले तीन दिन से जिस तरह आगजनी और तोड़फोड़ हो रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि आज का दिन भी हंगामे भरा हो सकता है। इसी को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल भी तैनात किया गया है। 

दरअसल, छात्र RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि शिक्षकों पर FIR वापस ली जाए। खास बात यह है कि छात्रों को इस प्रदर्शन में कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन भी मिला है।   

बता दे कि पटना में शुक्रवार सुबह से ही छात्र सड़क पर आ गए है। छात्रों ने पटना में NH 31 पर प्रदर्शन किया। इसके बाद यहां जाम लग गया। इस दौरान छात्रों ने यहां जमकर नारेबाजी भी की। इसके अलावा कई और जगहों पर भी देर रात से ही छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। 

वहीं दूसरी तरफ बिहार में बंद का असर यूपी तक देखने को मिल रहा है। यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। 

इधर, रेलवे की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि छात्रों की मांगों को सुना जाएगा और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए कमेटी बनाई है। लेकिन छात्र मानने के लिए तैयार नहीं हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button