सभी खबरें
ऐसे कैसे आएंगे अच्छे दिन,भाजपा के 28 सांसदों में से 23 ने नहीं किया एक रूपया भी खर्च
ऐसे कैसे आएंगे अच्छे दिन,भाजपा के 28 सांसदों में से 23 ने नहीं किया एक रूपया भी खर्च
- लोकसभा की पहली छमाही में प्रदेश के ज्यादातर सांसदों ने अपनी निधि से एक भी रूपया खर्च नहीं किया है ।
- लोकसभा से मिली जानकारी के अनुसार सांसदों को मिलने वाली सांसद निधि 2.5 करोड़ रूपए में से भाजपा के 28 सांसदों में से 23 सांसदों ने कोई पैसा खर्च नहीं किया है। जबकि 6 नें अभी बस शुरूआत की है।
सबसे आगे हैं नकुलनाथ
- कांग्रेस नेता नकुलनाथ खर्च के मामले में सबसे आगे हैं। उन्होनें अपनी निधि से 2 करोड़ 42 लाख रूपए खर्च किए हैं।
प्रदेश के 29 सांसदों को 75 करोड़ मिले हैं।
31 मार्च है खर्च करनें की अंतिम तारीख
- सांसदों को प्रतिवर्ष मिलने वाली 5 करोड़ की सांसद निधि में पहली छमाही में 2.5 करोड़ रूपये आवाटित हुए हैं
- किस्त का दूसरा पैसा मार्च में आना है। लेकिन शर्त है कि सांसद ने अपनी निधि का पूरा पैसा खर्च कर लिया हो।