शिवराज जी, कृपया धरातल के हालात को देखें और विज्ञापन में फोकस करने के बजाए इंदौर पर फोकस करें:- जीतू पटवारी
.jpeg)
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- जीतू पटवारी ने आज फिर से ट्वीट करके सीएम शिवराज पर निशाना साधा है. आपको बता दें कि इंदौर के हालत इन दिनों बेहद बिगड़े हुए हैं. इंदौर शहर भारत का वुहान बना हुआ है. पर प्रदेश में इस वक्त भी राजनीति चरम पर है. नेता प्रतिपक्ष लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आ रहेे हैं.
एक बार फिर से मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा कि
शिवराज जी इंदौर के हालत भयावह बनते जा रहे हैं. और आप इंदौर के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं…. !
कृपया धरातल के हालात को देखें और विज्ञापन में फोकस करने की बजाय इंदौर पर फोकस करें.
आपको बता दें कि इंदौर में 21% की दर से कोरोना इंदौर के अलग-अलग हिस्सों में फैल रहा है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि इसके साथ 8000 सैंपल्स पेंडिंग में पड़े हुए है. जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार को इंदौर में अपने कैंप बनानेे चाहिए. पर शिवराज सरकार विज्ञापन में व्यस्त हैं.जनसंपर्क केेेेे माध्यम से सिर्फ विज्ञापन दिए जा रहेे हैं. इंदौर केेेेे हालात पर इनका कोई ध्यान नहीं है.
एक तरफ जहां प्रदेश महामारी को लेकर पांचवें स्थान पर आ गया है तो वही नेता लगातार आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. यह वक्त जहां सभी को एक साथ खड़े होकर कोरोनावायरस को हराने का है तो वही कोरोनावायरस को हराने की बजाय विपक्ष को हराने का प्रयास लगातार किया जा रहा है.
अब देखना यह है ऐसी स्थिति में प्रदेश में कोरोना और कितना भयावह रूप धारण करने वाला है…