अतिथि शिक्षक-अतिथि विद्वानों के लिए सड़को पर उतरने वाला बन गया केंद्रीय मंत्री, बड़े बंगले में गुजार रहे आराम तलब जिंदगी
अतिथि शिक्षक-अतिथि विद्वानों के लिए सड़को पर उतरने वाला बन गया केंद्रीय मंत्री, बड़े बंगले में गुजार रहे आराम तलब जिंदगी
मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षक और अतिथि विद्वानों के मुद्दे पर सरकार में बड़े बदलाव हुए थे. मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार सिर्फ 15 महीने ही टिक पाई और फिर अतिथि विद्वानों और अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर सड़कों पर उतरने की बात कहकर ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 22 समर्थक विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
फिर बस क्या था, एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची कुर्सी मिल गई.
अतिथि विद्वानों और अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर सरकार बनाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अब केंद्रीय उड्डयन मंत्री बन चुके हैं और जैसे अतिथि शिक्षक अतिथि विद्वानों को मानो पूरी तरह से भूल चुके हैं.
इस मुद्दे पर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने एक बार फिर से ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथों लिया. लगातार कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को सरकार गिराने के आरोप में घेरती आई है.
आज विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि अतिथि शिक्षक अतिथि विद्वान के लिए सड़को पर उतरने वाला केंद्रीय मंत्री बन बड़े बँगले में बैठ गया है – बताते चलें कि कल से मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने सभी विधायक पहुंचे थे इस दौरान जीतू पटवारी ने सरकार का जमकर घेराव किया.
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी. 9 अगस्त यानी सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है.
देखना होगा कि मानसून सत्र में और कितने हंगामे होंगे.