सभी खबरें
Breaking News Jharkhand बीजेपी का घोषणापत्र LIVE

- झारखण्ड / रांची :- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के लक्ष्य #AbkiBaar65Paar के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता और समर्थक पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि 2019 में भाजपा की और मजबूत सरकार बनेगी।
- हमारी सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला व नौजवान को समर्पित रही है। आने वाले दिनों में इसको और ताकत देकर “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के साथ जनता की सेवा के लिए संकल्पित भाजपा आगे बढ़ेगी – लक्ष्मण गिलुआ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा झारखण्ड
- संकल्प पत्र के माध्यम से हम सबने आने वाले वर्षों में जनता के बीच इस संकल्प को दोहरा रहे हैं कि राज्य को समग्र दृष्टि के साथ आगे बढ़ाएंगे- श्री
- 2014 से 2019 के कालखण्ड में भाजपा सरकार ने विकास के कार्यों को धरातल पर उतारते हुए आने वाले दिनों का संकल्प लिया है कि हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि राज्य की जनता की मानवीय आकांक्षा, इच्छा के अनुरूप खरा उतरें।
- भाजपा के लिए सदा देश प्रथम और देश की जनता शासन में सबसे आगे, ऐसी भावना रही है। हमारी नीति है कि प्रत्येक नागरिक को समान अवसर मिल सकें। भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय के चिंतन को अपने संकल्पों के माध्यम से पूरा करेगी।
- यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर से ऐतिहासिक कार्य प्रारंभ हुआ। देश के सभी राज्यों को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि भाजपा की सरकार बने :- केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
- “हम विकासशील राष्ट्र हैं इसलिए हमारी यात्रा लगातार चलती रहेगी, जब तक कि हम विकसित नहीं बन जाते और इसमें राज्यों की बड़ी भूमिका है। इसी उद्देश्य के साथ झारखण्ड की जनता का यह संकल्प हमने तैयार किया है और जनता के साथ मिलकर जन अपेक्षाओं को पूरा करेंगे”
- 2014 में भाजपा सरकार ने जनता से जो भी वादा किया था, वो सब पूरा करने का प्रयास किया। यह संकल्प पत्र मात्र एक कागज का टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह एक पवित्र ग्रंथ है। अत: इस संकल्प पत्र के एक-एक बिंदु को पूरा करने का काम भाजपा सरकार ने किया है।
- हमने संकल्प किया था कि राज्य से भ्रष्टाचार खत्म करेंगे, ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग बंद करेंगे और हमने अपनी सरकार में इसे बंद कर दिया। हमारी सरकार ने बालिकाओं का जीवन सुंदर बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुकन्या योजना शुरू की।
- भाजपा सरकार का संकल्प था कि महिलाओं का सशक्तिकरण करना है। हमने मध्यान्ह भोजन योजना, रेडी टू ईट को तैयार करने, पैकिंग करने और आंगनवाड़ी तक पहुंचाने का काम प्रदान करेंगे और हमने यह कर दिखाया और आज यह काम राज्य की सखी मंडल कर रही हैं।
- हमने वादा किया था कि अचल संपत्ति की रजिस्ट्री में महिलाओं को विशेष छूट दी जाएगी। हमने यह कर दिखाया और 50 लाख रुपये तक की संपत्ति की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम एक रुपये में हो रही है।
- भाजपा सरकार, किसानों के सम्यक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। डबल इंजन की सरकार के कारण जहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 6 हजार रुपये और हमारी मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत पांच एकड़ तक 25 हजार रुपये सरकार दे रही है।
- हमारी सरकार का संकल्प था कि आदिवासी युवक-युवतियों के लिए परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। हमारी सरकार ने आकांक्षा के तहत आदिवासी गरीब बच्चों को कोचिंग करने की व्यवस्था की।
- झारखण्ड की नामधारी पार्टियां और कांग्रेस स्थानीय नीति के नाम पर 14 वर्ष से हमारे बच्चे-बच्चियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती रही।
- भाजपा की अर्जुन मुंडा जी की सरकार गिराकर ये सरकार में आए पर स्थानीय नीति पर कुछ नहीं किया। हमारी बहुमत की सरकार आई और हमने छह माह में स्थानीय नीति को परिभाषित कर समूह ग व घ की नौकरियों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित किया – मुख्यमंत्री रघुबर दास।