विधायकों को खरीदने का पैसे है, लेकिन गरीबों को खाना खिलाने के लिए इन्हें चाहिए दान, "बीजेपी कुछ तो शर्म करो"
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – प्रदेश में फैले कोरोना को लेकर अब सियासत का दौर शुरू हो गया हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नई शिवराज सरकार को घेरी हुई हैं।
हालही में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुऐ मोदी सरकार का घेराव किया हैं। अपने ट्वीट में पिछले दिनों प्रदेश में हुई सियासत का जिक्र करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार के पास विधायकों को खरीदने के लिए पैसे हैं किंतु गरीबों को खाना खिलाने के लिए नहीं।
दरअसल मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पीएम मोदी द्वारा बनाए गए पीएम केयर को निशाना बनाते हुए अपने ट्वीट में कहा की – स्टैच्यू बनाने, नमस्ते ट्रंप करने, विदेश यात्रा करने और विधायक ख़रीदने के लिये बजट की कमी नहीं है, लेकिन ग़रीबों को खाना खिलाने के लिये सरकार को दान चाहिये।
जबकि एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा की – बेशर्मी चरम पर है! पूरा देश महामारी की चपेट में है, लॉकडाउन और कर्फ़्यू जारी है, कोरोना का संक्रमण व मौतों का आँकड़ा बढ़ रहा है, लेकिन बीजेपी को प्रचार की पड़ी हैं। महामारी और मौतों के बीच भी इस तरह से प्रचार बेशर्मी, निर्लज्जता और निकृष्टता की हद हैं। “बीजेपी कुछ तो शर्म करो”