सभी खबरें

सीधी :- एक ही फंदे पर जेठ-भयाहू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

  • एक ही फंदे पर जेठ-भयाहू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सीधी/टमसार से गौरव सिंह की रिपोर्ट:- जिले के कुसमी थाना अंतर्गत पुलिस चौकी पोड़ी के ग्राम धुपखड़ में एक आदिवासी परिवार के अधेड़ व्यक्ति सहित एक महिला ने फ ांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दोनों एक ही परिवार के हैं तथा रिश्ते में जेठ-भयाहू बताए जा रहे हैं। घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात की बताई जा रही है। 
घटना के संबंध में परिजनों के द्वारा पोड़ी पुलिस चौकी में दी गई सूचना के मुताबिक मृतक मंगल सिंह पिता शंकर सिंह 45 वर्ष तथा मृतिका सोमवती सिंह पति स्व. संतोष सिंह गोंड़ 32 वर्ष दोनों निवासी ग्राम धुपखड द्वारा गत शुक्रवार को तकरीबन अर्धरात्रि को कच्चे खपरैल मकान में लगी लकड़ी में दोनों ने अलग-अलग रस्सी का फं दा बना कर फ ांसी लगाकर अपनी जान दे दिया। घटना के संबंध में मृतक के भाई दलप्रताप पिता शंकर सिंह गोंड़ ने शुक्रवार को दोपहर पुलिस चौकी पोंड़ी में आकर सूचना दिया कि मेरा भाई और छोटे भाई की पत्नी दोनों ने फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। बताया गया कि मृतक मंगल सिंह की पत्नी का निधन तकरीबन 17 वर्ष पूर्व हो गया था। तथा मृतिका सोमवती सिंह के पति संतोष सिंह का निधन तकरीबन 5 वर्ष पूर्व हो गया था। परिजनों द्वारा बताया गया कि दोनों एक दूसरे से प्रेम भी करते थे। किंतु गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात में दोनों ने अपने घर में खाना खाकर सो गए थे। किंतु रात में अज्ञात कारणों से दोनों एक ही कमरे में एक ही लकड़ी पर एक साथ फ ांसी का फंदा बना कर मौत को गले लगा लिया। सूचनाकर्ता दलप्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर तकरीबन 1 बजे मैं जंगल से घर वापस आया तो मेरा लड़का रामराज दौड़ते हुए आया और बोला की चाचा मंगल सिंह और उसकी प्रेमिका सोमवती सिंह चाचा के मकान के अंदर फांसी के फंदे पर झूल रहे हैं। इतना सुनते ही मैं दौड़कर आया तो देखा कि दोनों मृत अवस्था में फ ांसी के फं दे पर झूल रहे थे। जिसकी सूचना पुलिस चौकी पोड़ी में दी गई। सूचना उपरांत चौंकी प्रभारी पोड़ी पीडी सोनवंशी ने मर्ग क्रमांक 04/20 की धारा 174 सीआरपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर घटना स्थल पर पहुंच कर मौका पंचनामा तैयार किया गया। किंतु कतिपय कारणों से शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को नहीं हो पाया अत: दूसरे दिन शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button