सभी खबरें

मंत्री मीना सिंह कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति पर धार कलेक्टर से की चर्चा

मंत्री मीना सिंह कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति पर धार कलेक्टर से की चर्चा

धार से मनीष आमले की रिपोर्ट:-आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने आज कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने और लॉकडाउन की स्थिति के बारे में धार सहित चार जिलों के कलेक्टर्स से वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से चर्चा की। चर्चा में धार विधायक नीना विक्रम वर्मा,एसपी आदित्य प्रताप सिंह सहित क्राईसिस मेनेजमेंट ग्रुप के सदस्य भी शामिल हुए। मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिला कलेक्टरों से उनके जिले में प्रवासी मजदूरों के रोजगार, जिले में व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन, समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की व्यवस्था और दवाइयों एवं चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना से बचाव के लिये जन-सामान्य से सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जाये। उन्होंने इन जिलों में बैंकिंग गतिविधियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। आदिम जाति कल्याण मंत्री ने 17 मई के बाद इन जिलों में लॉकडाउन को जारी रखने के संबंध में उनकी राय ली।जिला पुलिस अधीक्षकों ने उनके जिलों में कानून व्यवस्था की जानकारी से मंत्री जी को अवगत कराया। बै.ठक में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित मनरेगा के कार्यो के बारे में भी चर्चा हुई। आदिम जाति कल्याण मंत्री ने मनरेगा के माध्यम से जरूरतमंदों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश जिला कलेक्टरों को दिये। प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने जिला कलेक्टरों से उनके जिलों में स्वास्थ्य कार्यक्रमों विशेषकर बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम को नियमित किये जाने के लिये कहा। क्राईसिस मेनेजमेंट ग्रुप के सदस्य ने संक्रमण के दौर में बैंकों में छोटी राशि के भुगतान के लिये लगने वाली भीड़ से बचने के लिये व्यवस्था किये जाने के संबंध में सुझाव दिये। बैठक में स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी गई। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button