भारतीय स्टेट बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों की मिली भगत से किसानों के साथ 1 करोड़ से ज़्यादा की ठगी

कुक्षी से मनीष आमले की रिपोर्ट – भारतीय स्टेट बैंक शाखा कुक्षी द्वारा अधिकृत एक वसूली एजेंट द्वारा केसीसी ऋण दिलाने के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 70 किसानों के साथ ठगी की गई। बोरलाय रहने वाले वसूली एजेंट संजय शर्मा व उसके भाई किशोर शर्मा द्वारा कुक्षी क्षेत्र के ग्रामीण किसानों के साथ विगत 1 वर्ष से लगातार ठगी करने का कार्य किया जा रहा था।
पीड़ित किसानों ने परेशान होकर संजय शर्मा के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाए जाने पर संजय को बड़ी मुश्किल से भारतीय स्टेट बैंक की शाखा राजपुर से घेराबंदी करके पुलिस गिरफ्तार कर उसे कुक्षी लेकर आई थी । बाद में संजय को किसानों का पैसा लौटाए जाने का आश्वासन देने पर छोड़ दिया गया।
संजय शर्मा वसूली एजेंट के रूप में केसीसी ऋण के नाम से भारतीय स्टेट बैंक की बोरलाय, राजपुर, चाकली व बाकानेर शाखाओं से भी स्थानीय किसानों के साथ ऐसी ही धोखाधड़ी कर चुका हैं। फिलहाल सैकड़ों किसान संजय शर्मा द्वारा ठगे जाने पर परेशान होकर संजय को पुनः गिरफ्तार करके उससे पैसा वापस लौटने की मांग शासन प्रशासन से कर रहे हैं।