एमपी में वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर महिला समूह के साथ कलेक्टर पहुंचे ग्रामीणों के घर, लोगों से कि वैक्सीन लगवाने की अपील
- वैक्सीन को लेकर लोगों को किया जागरूक
- 18 और 19 अक्टूबर को जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान
शिवपुरी/निशा चौकसे:- शिवपुरी जिले में 18 और 19 अक्टूबर को कोरोना से बचाव को लेकर कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान चलेगा. इस दौरान रविवार को शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने ग्रामीण आजीविका समूह की महिलाओं को साथ लेकर लोगों को जागरूक करते हुए नजर आए और लोगों से घर घर पहुंच कर दूसरा डोज लगवाने की अपील की. इस क्रम में ग्राम लुकवासा कोलारास में कलेक्टर ने समूह की सदस्यों, आगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा तथा एएनएम से चर्चा कर जानकारी ली. ग्राम मे 400 लोग पात्र है जिनको वैक्सिन लगना है। सभी के द्वारा पीले चावल घर- घर जाकर दिए जा रहे है.
कलेक्टर ने इस मौके पर समूह की महिला और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया कि कैसे घर मे जाकर बताना है कि वैक्सीनेशन क्यों जरूरी है, साथ ही ग्रुप में अलग-अलग जा कर काम करने की सलाह दी.
कोलारस के ग्राम खरई में कलेक्टर ने महिलाओं की टीम से चर्चा कर जानकारी ली. ग्राम मे मात्र 31 लोग ही पात्र है जिनको वैक्सीन लगना है. इस मौके पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाएं आंगनबाड़ी, कार्यकर्ताओं से अपील की कि जो लोग दूसरे डोज लगने से रह गए हैं उन्हें प्रेरित करें। वैक्सीनेशन केंद्र तक लेकर आएं। इस दौरान ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक अरविंद भार्गव सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे.