सभी खबरें

Jammu Kashmir : आज से ऐसी होगी JK की नई व्यवस्था, होंगे ये बदलाव  

Jammu Kashmir : मोदी सरकार द्वारा धारा 370 हटाए जाने के बाद आज भारत के इतिहास में ऐतिहासिक दिन हैं। जम्मूू-कश्मीर और लद्दाख आज से केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद अब राज्य में संसद के बने कई कानून लागू हो सकेंगे। साथ ही साथ आज से यहां कई नई व्यवस्था और बदलाव हो जाएंगे। 

बता दे कि अब जम्मू-कश्मीर और देश के दूसरे राज्यों में कोई फर्क नहीं हैं। जम्मू-कश्मीर की जनता को भी देश के बाकी राज्यों की जनता के तरह ही अधिकार मिलेंगे। 

ऐसी होगी नई व्यवस्था !

राज्य का विशेष दर्जा खत्म

जम्मू कश्मीर को देश के दूसरे राज्य से अलग करने वाले कानून खत्म हो जाएंगे

राज्यपाल नहीं अब उप-राज्यपाल का पद होगा

विधानसभा सीटों की संख्या अब 89 से बढ़ाकर 114 की जाएगी

गाड़ियों पर राज्य के लाल झंडे की जगह अब सिर्फ भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा

जम्मू-कश्मीर में अब रनबीर पेनल कोड की जगह इंडियन पेनल कोड यानी आईपीसी की धाराएं काम करेंगी.

राज्य के 420 स्थानीय क़ानूनों में से अब सिर्फ 136 कानून ही बचे हैं.

ऐसी होगी पुलिस व्यवस्था !

जम्मू कश्मीर में डीजीपी का मौजूदा पद कायम रहेगा

लद्दाख में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस वहां के पुलिस का मुखिया होगा.

दोनों ही केन्द्र शासित राज्यों की पुलिस केन्द्र सरकार के निर्देश पर काम करेंगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button