सभी खबरें

जैश-ए-मोहम्मद ने मुंबई, भोपाल और जयपुर समेत देश के 10 बड़े स्‍टेशनों को उड़ाने की दी धमकी

 आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने एक कथित चिट्ठी से मुंबई, भोपाल और जयपुर समेत 10 बड़े स्टशनों को उड़ाने की दी धमकी

 

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस  

 

हाल ही में एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है | जिसके अनुसार, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने एक कथित चिट्ठी से मुंबई, भोपाल और जयपुर समेत 10 बड़े स्टशनों को उड़ाने की धमकी दे डाली है | इस सुचना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। दरअसल, हरियाणा के रोहतक रेलवे स्‍टेशन के सुप्रिटेंडेंट को एक चिट्ठी प्राप्त हुई है, जिसमें देश के 10 प्रमुख रेलवे स्‍टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि रोहतक रेलवे स्‍टेशन को यह चिटठी मसूद अहमद नाम के एक अनजान शख्‍स ने भेजी है। फिलहाल, पुलिस इस मामले को लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

जैश-ए-मोहम्मद के नाम से लिखे इस पत्र में रोहतक जंक्शन, रेवाड़ी, हिसार, कुरुक्षेत्र, मुंबई सिटी, बंगलुरू, चेन्नई, जयपुर, भोपाल, कोटा, इटारसी रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। वहीं राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, एमपी, यूपी और हरियाणा के मंदिरों को निशाना बनाने की भी धमकी दी गई है। खबरों के अनुसार, जैश के नाम से भेजे गए इस पत्र में दशहरे के दिन बम विस्फोट से खून बहाने की धमकी दी गई है ।

विस्‍फोट की धमकी देने वाला वो शख्‍स मसूद अहमद खुद को जैश का जम्मू-कश्मीर का एरिया कमांडर बता रहा है और इसी के साथ, पत्र में यह भी लिखा गया है कि हम अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। इस बार हम भारत सरकार को उड़ा डालेंगे । इस पत्र को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button