सभी खबरें

New Delhi : कपिल मिश्रा के बयान पर दो धड़ो में बंटी भाजपा, गौतम गंभीर कह चुकें हैं ये बात

Bhopal Desk, Gautam : दिल्ली में भड़के दंगे पर राजनीती गर्माती जा रही है। कपिल मिश्रा द्वारा दिए गये बयान पर भी भाजपा दो धड़ो में बँटती दिख रही है। पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन सोशल मीडिया पर कपिल मिश्रा के पक्ष में कैंपेन चलाया जा रहा है।

भाजपा के बड़े नेताओं का मानना है कि प्रवेश वर्मा हो यां गिरिराज सिंह या फिर कपिल मिश्रा ऐसे बयानों से पार्टी की छवि खराब होती है। राजनाथ सिंह ने अभी हाल में ही कहा था कि अल्पसंख्यको के हितों की रक्षा के लिए भाजपा सदैव तत्पर है। RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि भारत की कल्पना मुसलमानों के बिना अधूरी है।

गौरतलब है कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा का रविवार को दिया गया बयान काफी उत्तेजित था, जिसे दिल्ली में हिंसा भड़कने के पीछे बड़ा कारण माना जा रहा है। कथित रूप से उन्होंने दिल्ली पुलिस के सामने तीन दिन के अंदर सड़क खाली न होने पर गंभीर परिणाम होने की बात कही थी। इसके बाद ही मौजपुर, भजनपुरा, घोंडा, करावल नगर और लोनी के अनेक इलाकों में अशांति बढ़ गई थी।

बहरहाल भाजपा नेताओं के बिगड़ते बोल से भाजपा की मुश्किलें और बढती जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button