जबलपुर : देखें video ऐसा अवैध उत्खनन की जमीन को बना दिया तालाब, मानेगांव में वागड़ इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
जबलपुर : देखें video ऐसा अवैध उत्खनन की जमीन को बना दिया तालाब, मानेगांव में वागड़ इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
- पर्यावरण संबंधी अनुमति के बिना चल रहा था क्रेशर
- मौके से चार हाईवा, एक जेसीबी और एक टू टेन वाहन जप्त
देखें video https://youtu.be/XdZe1PVC0fA
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
मध्यप्रदेश में अवैध उत्खनन कोई नई बात नहीं है। पर्यावरण और एनजीटी के नियमों को दरकिनार कर माफिया नदियां, पहाड़ और पर्यावरण को नेस्तनाबूद करने पर तुले हैं। ताजा मामला जबलपुर के मानेगांव क्षेत्र का है, जहां पर्यावरण की अनुमति को दरकिनार कर समतल जमीन में गिट्टी का अवैध उत्खनन तालाब बना दिया गया। जिला प्रशासन ने वागड़ इंफा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर कार्रवाई करते हुए मौके से चार हाईवा, एक जेसीबी और एक टू टेन वाहन जप्त किया है।
ये है पूरा मामला
जिला प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार को मानेगांव में स्थित वागड़ इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के चार हाइवा, एक जेसीबी और एक टू टेन मशीन जप्त की। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर एसडीएम जबलपुर नमः शिवाय अरजरिया ने की कार्यवाही । पर्यावरण सबंधी अनुमति के बिना कम्पनी द्वारा संचालित किया जा रहा था क्रेशर।
कंपनी पर पहले भी लग चुका है 3 करोड का जुर्माना
सूत्रों के मुताबिक संबंधित कंपनी के ऊपर पूर्व में भी लग चुका है सड़क निर्माण कम्पनी पर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना । एसडीएम जबलपुर सहित राजस्व विभाग का अमला मौके पर मौजूद रहा ।
भारी मात्रा में अवैध गिट्टी बरामद
कम्पनी द्वारा किये गये अवैध उत्खनन से मानेगांव के खसरा नम्बर 105 की जमीन पर तालाब नुमा बड़े गढ्ढे बन गये हैं । मौके पर बड़ी मात्रा में गिट्टी भी भंडारित पाई गई है। फिलहाल राजस्व और प्रशासन की टीम मौके पर अवैध तरीके से किए गए अवैध उत्खनन को लेकर जांच पड़ताल में लगी हुई है।