सभी खबरें

जबलपुर :  बेलखेड़ा BLIND MURDER रेत की अवैध वसूली की रंगदारी नहीं देने पर हुई थी ट्रैक्टर और हाईवा चालक की हत्या 

जबलपुर : बेलखेड़ा BLIND MURDER रेत की अवैध वसूली की रंगदारी नहीं देने पर हुई थी ट्रैक्टर और हाईवा चालक की हत्या

  •  बेलखेड़ा थाना अंतर्गत दो अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
  •  नरसिंहपुर का रहने वाला है आरोपी हत्यारा
  • हत्या में प्रयुक्त भरमार बंदूक एक कट्टा और दो कारतूस जप्त

 द लोकनीति डेस्क जबलपुर 
 बेलखेड़ा थाना अंतर्गत ट्रैक्टर और हाईवा चालक की हत्या रेत घाट में अवैध वसूली की रंगदारी नहीं देने को लेकर हुई थी। शनिवार को पुलिस ने दोनों अंधी हत्याओं का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारा नरसिंहपुर का रहने वाला है जो रेत के अवैध घाट से रेत निकालने वालों से रंगदारी वसूलता था। आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त भरमार बंदूक एक कट्टा और दो कारतूस जब्त किए हैं।
    
 गोली मारकर हुई थी दोनों क़ी  हत्या     
    थाना बेलखेड़ा में 12 जुलाई  को उसने अपना टेैक्टर पावला घाट में घर के बाथरूम बनाने के लिये थौड़ी रेत लेने भेजा था, घाट से दो टैेक्टर एक साथ वापस आ रहे थे , उसका टेक्टर आकाश मल्लाह (21) निवासी मेरेगाॅव का चला रहा था , और पीछे वाला टेैक्टर ब्रजेश का था जिसे लालू उर्फ कमलेश मल्लाह चला रहा था,  रात लगभग 10-15 बजे रास्ते में लकड़ी का ठूठा रखकर, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके टैक्कटर चालक आकाश मल्लाह की गोली मारकर हत्या कर दी है । 4 दिसम्बर  को हाईवा  क्रमांक एमपी 49 एच 0718 में ड्रायवर धनीराम प्रजापति एवं हेल्पर रोहित था,  ग्राम पावला रोड रास्ते में लकड़ी का ठूठा रखकर  हाईवा क्रमांक एमपी 49 एच 0718 के ड्रायवर धनीराम प्रजापति को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मार दी गयी जिसे उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया था जिसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।  रिपोर्ट पर  अज्ञात के विरूद्ध  धारा 307, 302 भादवि 25, 27 आर्म्स  एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


 हत्याओं का तरीका वारदात एक जैसा, पुलिस ऐसे पहुंची आरोपी तक 
      दोनों हत्याओं का तरीका वारदात एक जैसा होना पाये जाने एवं विवेचना के दौरान आये साक्ष्यों के आधार पर हत्या का संदेह देवी सिंह लोधी निवासी गाम साकल थाना ठेमीं  पर होना पाये जाने पर  थाना बेलखेडा स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीमों को संदेही देवी सिंह लोधी की तलाश पतासाजी हेतु लगाया गया। टीमों के द्वारा आसपास के जंगलों में तलाश की जा रही थी। शुक्रवारको विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि संदेही देवी सिंह मेरे गाॅव के आगे विक्रमपुर इंद्रा नगर के जंगल मे छिपा हुआ है।  सूचना पर गठित टीमों के द्वारा घेराबंदी कर मेरेगाॅव एवं इंद्रा नगर के बीच जगल से देवी सिंह लोधी को पकड़ा गया तलाशी ली गयी तो कमर में 1 कट्टा 315 बोर का जिसमे 1 कारतूस लोड था खोंसे हुये तथा पैंट की जेब में 1 कारतूस रखे हुये मिला, जिसे जप्त करते हुये अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की गयी तो बताया कि पावला एवं जुगपुरा घाट से रेत निकालने वालों से 500 रूपये प्रति हाईवा तथा 300 रूपये प्रति टैक्टर ट्राली वसूला जाता था, सेवक राम के द्वारा पैसा न दिये जाने पर दिनाॅक 12-7-2020 को सेवक राम के टैक्टर चालक को गोली मार दी थी, जिसके बाद घाट से रेत निकलना बंद हो गयी थी, कुछ समय बाद  पुनः जुगपुरा पावला से रेत निकलना शुरू हो गयी, उसके द्वारा रेत निकालने वालों को खबर भेजी गयी, पैसा न मिलने पर हाईवा मालिक एवं चालकों में दहशत फैलाने के लिये उसने 4-12-2020 की रात्रि में हाईवा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी, एवं जंगल में भाग गया।
  जंगली एरिया में लुक छिपकर फरारी काटी,   जानवरों से बचने के लिये पेड़ों पर सोया  
    आरोपी देवी सिंह लोधी 50 से 60 किलोमीटर के जंगली एरिया में लुक छिपकर फरारी काट रहा था, जंगली जानवरों से बचने के लिये पेड़ों पर सोता था। क्षेत्र में हमेशा बंदूक, कट्टा लेकर घूमता था, 50 किलोमीटर के क्षेत्र मे देवी सिंह लोधी का इतना आतंक एवं भय था कि  लोग सूचना देने से डरते थे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button