जबलपुर : लेबर के भरोसे हो रहे हैं पॉवर प्लांट संचालित, एमडी के सामने ही अधिकारी उलझे
जबलपुर : लेबर के भरोसे हो रहे है पॉवर प्लांट संचालित, एमडी के सामने ही अधिकारी उलझे
ऊर्जा मंत्री ने की विद्युत कम्पनियों के कार्यों की समीक्षा
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्तिभवन में ट्रांसमिशन कम्पनी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी तथा जनरेशन कम्पनी के कार्यों की समीक्षा की । मुख्यालय पहुँचने पर ऊर्जा मंत्रीका स्वागत चेयरमैन आकाश त्रिपाठी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एम डी किरण गोपाल तथा ट्रांसमिशन कम्पनी के एमडी सुनील तिवारी ने किया। ऊर्जा मंत्री द्वारा बुधवार की रात बरगी स्थित जल विद्युत उत्पादन सयंत्र का निरीक्षण किया गया उर्जा 1. मंत्री देर रात बरगी डेम का दौरा करने पहुंचे इसकी खबर लगते ही मप्र पॉवर जनरेशन कंपनी के एमडी मनजीत सिंह खुद बरगी डेम अगुवाई करने पहुंच गए । वे खुद ही निरीक्षण के लिए कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां लॉग बुक जिसमें सभी की हाजिरी दर्ज होती है देखा तो हैरान रह गए। सिर्फ हेल्पर के अलावा किसी की कोई प्रविष्ठी नहीं थी। इस पर जब जवाब मांगा तो हर कोई एक दूसरे
पर काम नहीं करने का आरोप लगाने लगा एमडी के सामने अधिकारी आपस में उलझते रहे दस्तावेजों में अधीक्षण यंत्री लेकर कनिष्ठ अभियंता स्तर ?के किसी भी अधिकारी की प्रविष्ठी नहीं मिली। जब सवाल जवाब हुए तो कर्मचारी एक दूसरे पर षणयंत्र का आरोप लगाने लगे । अधीक्षण यंत्री पीसी मिश्रा ने भी प्रबंधन को कहा कि उनके अधिनस्थ बाज्यादातर अधिकारी बरगी की बजाए जबलपुर में ही निवास करते हैं वहीं से मनमाने तरीके से नौकरी पर आते हैं। इसके अलावा स्टोर में रखे स्क्रैप को लेकर भी नाराजगी जाहिर की गई । पॉवर प्लांट का औचक दौरे में मंत्री की अगुवाई करने पहुंचे प्रबंध संचालक मप्र पॉवर जनरेशन कंपनी तक हैरान रह गए। कर्मचारियों ने कहा कि कई अफसर तो बिना सूचना के ही काम पर नहीं आते हैं उनके छुट्यों का भी हिसाब किताब नहीं होता है इस संबंध में जब उनसे सवाल करो तो उल्टा ?कंपनी प्रबंधन तक झूठी शिकायत भेजने लगते हैं।