धान पंजीयन की अंतिम तिथि आज : सिहोरा एवं मझौली के 21733 किसानों ने कराया पंजीयन
धान पंजीयन की अंतिम तिथि आज : सिहोरा एवं मझौली के 21733 किसानों ने कराया पंजीयन
सहकारी साख संस्थाओं की बजाय किसानों ने ऑनलाइन प्रक्रिया से ज्यादा कराया पंजीयन
बटाई एवं सिकमी में ली गई जमीनों के पंजीयन समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्रों में हुए
पंजीयन की सत्यापन प्रक्रिया जारी , रजिस्ट्रेशनो की जांच हेतु टीम गठित
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा जारी आदेश के तहत धान उपज विक्रय हेतु पंजीयन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2020 से प्रारंभ हुई थी। जिसकी अंतिम तिथि आज 15 अक्टूबर 2020 को है । इस बार प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्थाओं की वजाय किसानों ने ऑनलाइन प्रक्रिया जैसे किसान ऐप, उपार्जन पंजीयन एप उपार्जन, कॉमन सर्विस सेंटर से ज्यादा मात्रा में धान विक्रय हेतु किसानो ने रजिस्ट्रेशन कराएं , वही दूसरी ओर बटाई एवं सिकमी में ली गई जमीनों के पंजीयन समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्रों से किये गये ।
खाद्य शाखा सिहोरा से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान विक्रय हेतु सिहोरा तहसील के अंतर्गत शासन द्वारा स्थापित धान पंजीयन हेतु स्थापित 10 केंद्र निर्धारित थे जिसमें सिहोरा, मझगवां, फनवानी, गांधीग्राम, बेला, सिहोरा, विपणन घाट, सिमरिया, सैलबारा, नुंजी, कछपुरा इन सभी केंद्रों में 3763 किसानों ने धान बेचने हेतु पंजीयन कराया। वही कियोस्क एवं सेल्फ पंजीयन व्यवस्था के तहत 5920 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया । वही मझौली तहसील के अंतर्गत धान विक्रय पंजीयन हेतु शासन द्वारा स्थापित 12 केंद्रों में 3719 किसानों ने पंजीयन कराया। इसी प्रकार सेल्फ पंजीयन व्यवस्था के तहत 7331 किसानों ने अपनी धान बेचने का पंजीयन कराया आज 15 अक्टूबर धान विक्रय पंजीयन की अंतिम तिथि है ।
पंजीयन प्रक्रिया के साथ प्रशासन द्वारा पंजीयन के सत्यापन उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण प्रचार-प्रसार भौतिक एवं मानव संसाधन की उपलब्धता पंजीयन केंद्रों का निर्धारण यह सभी जरूरी व्यवस्थाएं प्रशासनिक अमले द्वारा तैयारियां की जा रही हैं ।अभी वर्तमान में किए गए पंजीयन का भौतिक सत्यापन संबंधित समितियों एवं राजस्व विभाग खाद्य विभाग की टीमो द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाना जारी है ।
इनका कहना है
कलेक्टर के निर्देश पर किसानों द्वारा कराये गए सिकमी बटाई वाले रजिस्ट्रेशनो की जांच हेतु टीम गठित की गई है । फर्जी रजिस्ट्रेशनो की जांच जारी है।
कलावती प्यारे, प्रभारी फूड कंट्रोलर जबलपुर