चुनाव हो या ना हो मैं हर सुख दुःख में सांची विधानसभा की जनता के साथ हूं : डॉ.प्रभुराम चौधरी
चुनाव हो या ना हो मैं हर सुख दुःख में सांची विधानसभा की जनता के साथ हूं : डॉ.प्रभुराम चौधरी
उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी डॉ चौधरी ने किया पार्टी का बी फार्म जमा
रायसेन/ सांची से अमित दुबे की रिपोर्ट : – सांची विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का माहौल दिन प्रतिदिन गर्म होता ही जा रहा है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख पास आ रही है वैसे ही पार्टियों के प्रत्याशी भी अपनी अपनी कागजी कार्यवाही मैं लग गए हैं। जिला मुख्यालय के एसडीएम कार्यालय पर रिटर्निंग ऑफिसर लक्ष्मीकांत खरे के पास पहुंचकर नामांकन पत्र का बी फार्म जमा किया हैं। वहीं कुछ दिनों पूर्व भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी ने अपना मुहूर्त वाला नामांकन फार्म जमा किया था इसी बीच कांग्रेस के प्रत्याशी मदनलाल चौधरी ने भी अपना मुहूर्त का नामांकन फॉर्म जमा कर दिया है। वहीं आज दोपहर को भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी का बी फॉर्म जमा कर दिया है। वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए उनसे पूछा गया कि आप यह चुनाव किस मुद्दे को लेकर जनता के पास पहुंच रहे हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं विकास को लेकर जनता के समक्ष उपस्थित हो रहा हूं और मैं चाहता हूं कि सांची विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करा सकूं। आगामी समय में इस क्षेत्र का विकास करना ही मेरा मुख्य उद्देश रहेगा। वहीं उन्होंने कहा की चुनाव हो या ना हो मेरा क्षेत्र की जनता से 35 साल पुराना रिश्ता है और मैं हमेशा जनता से जुड़ा रहता हूं और आगे भी जुड़ा रहूंगा, चुनाव तो एक प्रक्रिया है जो पूर्ण होगी। मैं सांची विधानसभा क्षेत्र के जनता के सुख दुख मैं हमेशा साथ रहूंगा। बाकी हमारे सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क लगातार कर रहे हैं और हमें पूर्ण विश्वास है की जनता हमें आशीर्वाद अवश्य देगी। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष एस मुनियन, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह कुशवाह, बृजेश चतुर्वेदी, जमना सेन,राकेश शर्मा, बबलू ठाकुर, दीपक पंड्या, युवा नेता पर्व चौधरी,रोनक चौधरी, आदित्य जीतू शर्मा,राजेन्द्र राज मीणा,आईटी सेल प्रभारी जगदीश अहिरवार सहित अनेक भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।