राज्यपाल लालजी टंडन की निगाहे भी मप्र की राजनीतिक घटनाक्रम पर, कही ये बड़ी बात
उत्तर प्रदेश/लखनऊ – ज्योतिरादित्य सिधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद से ही देश समेत प्रदेश की सियासत बुरी तरह से गरमाई हुई हैं। माना जा रहा है कि मप्र बीजेपी जल्द ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती हैं। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस बात का दावा कर दिया है की उनके पास बहुमत हैं। उनकी सरकार पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
इधर, मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन भी इस पुरे घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए हैं। हालांकि वो इस समय लखनऊ में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। राज्यपाल लालजी टंडन का कहना है कि मध्य प्रदेश में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर हैं। बता दे कि मंगलवार को लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बात कहीं हैं।
हालांकि मीडिया ने जब उनसे पूछना चाहा की – क्या वह मध्य प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक सूरतेहाल के मद्देनजर सत्तारूढ़ कांग्रेस तथा दावा करने वाली अन्य पार्टी को बहुमत साबित करने के लिए आमंत्रित करेंगे, इस पर टंडन ने कहा कि “अभी मैं यहां दर्शक हूं, जब तक मैं वहां जाता नहीं हूं जो पत्र आए हैं जो लोगों ने शिकायत की होगी तो सारी चीजें देखने के बाद कोई टिप्पणी कर सकता हूं।
बताते चले की सिधिया के इस्तीफा देने के बाद 22 अन्य पार्टी विधायकों ने भी त्यागपत्र दे दिया हैं। इससे प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।