जबलपुर : गणतंत्र दिवस समारोह में बड़ा हादसा, महिला और बच्ची पर गिरा ड्रोन, अस्पताल में भर्ती
जबलपुर : मध्यप्रदेश के हर ज़िले में आज 73वां गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा है, प्रदेश के लगभग हर ज़िले में ध्वजारोहण और औपचारिक समारोह आयोजित किए गए हैं। इसी क्रम में जबलपुर में भी रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिवराज कैबिनेट के मंत्री गोपाल भार्गव मौजूद रहें।
लेकिन, इन सबके बीच इस आयोजन में बड़ा हदसा हो गया, ग़नीमत रही की जान का नुकसान नहीं हुआ।
दरअसल, गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान झांकी में शामिल हुआ ड्रोन अचानक गिर गया जिसके कारण एक महिला और एक बच्ची घायल हो गई। जिन्हे तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। अचानक हुई इस घटना से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई लेकिन पुलिस और प्रशासन ने मुस्तैदी से हालात पर काबू पाया।
बता दे कि गणतंत्र दिवस समारोह में आई महिलाएं और बच्चे नृत्य कर रहे थे। तभी ये हादसा हुआ। फ़िलहाल आदिवासी महिला गायत्री और बच्ची इंदु का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वही, ये ड्रोन कैसे गिरा इसको लेकर अभी कोई भी कुछ कहने से बचता नज़र आ रहा हैं।