सभी खबरें

BAGHDADI,अमरीकी फ़ौज और बेल्जियन मेलिनियोस नस्ल के कुत्ते

इराक़ और सीरिया में कहर बरपाने वाला ISIS का सरगना बगदादी रविवार को मारा गया. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय बगदादी के ख़ात्मे की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अमरीकी सेना ने सीरिया में एक ऑपरेशन किया जिसके चलते बगदादी ने आत्मघाती जैकेट के द्वारा खुद को उड़ा दिया.     

क्या है बगदादी के खात्मे की कहानी ?

अमरीकी स्पेशल फ़ोर्स ने रविवार की सुबह सीरिया के इदलिब प्रांत के गाँव बारिशा में दस्तक दी. यह गाँव तुर्की की दक्षिणी सीमा से मात्र 5 किमी की दूरी पर है. सेना के साथ बेल्जियन मेलिनियोस नस्ल के कुत्ते भी थे. इन कुत्तों को इस तरह के ऑपरेशन के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है. इतना ही नहीं ऑपरेशन से पहले एक डमी ऑपरेशन के जरिए उनकी क्षमता को भी देखा जाता है. ज़मीन पर उतरने से पहले करीब 30 मिनट तक हेलीकॉप्टर से गोलीबारी हुई. फ़ौज के आने से बगदादी सुरंग में दौड़ने लगा. प्रशिक्षित कुत्ते उसके पीछे दौड़े. सुरंग खत्म हुई. बचने का कोई रास्ता न पाकर बगदादी ने अपने तीन बच्चों को बुलाया और आत्मघाती जैकेट से खुद पर हमला कर लिया. और आखिरकार इस तरह सरगना का अंत हो गया. इस मिशन में किसी भी अमरीकी सैनिक को कोई नुकसान नहीं हुआ. केवल बगदादी को मौत की ओर धकेल रहे कुत्तों में से एक कुत्ता घायल हो गया.

देखिए घटनास्थल की तस्वीरें-

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button