सभी खबरें

Delhi Violence : क्या शाहरुख़ भी है स्लीपर सेल ? दिल्ली पुलिस ने खोले बड़े राज 

Bhopal Desk, Gautam
बीते दिनों दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर जहां एक तरफ विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच में रार है तो वहीं कुछ राजनीतिक पार्टी इस हिंसा को अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भी इस्तेमाल करती दिख रही है। शायद इन राजनीतिक पार्टियों को यह फिर से याद दिलाना पड़ेगा कि “हिंदी हैं हम वतन है हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुले हैं इसके यह गुलसिता हमारा” द लोकनीति हमेशा से यह प्रयास करता आया है कि हम आपको उसी खबर से अवगत कराएं जिनसे आप का कल्याण हो सके तो इस खबर को आप बड़े ध्यान से पढ़िएगा क्योंकि हम इस खबर में कुछ खुलासे करने जा रहे हैं। 

शाहरुख़ का परिवार रह चूका है स्मगलर 
सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि “हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई भाई” तो कुछ उपद्रवियों के कारण आपसी रंजिश को बढ़ावा ना दें प्यार मोहब्बत से रहे। अब रुख करते हैं खबर की ओर दरअसल दिल्ली दंगों के तार सीमापार से जुड़े हो सकते हैं। ऐसा दिल्ली पुलिस दावा कर रही है। दंगों की साजिश की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस अब इसके पीछे सीमा पार से जुड़े कनेक्शन की तलाश कर रही है। 

 मालूम हो कि दंगे की शुरुआत में ही शाहरुख नाम के जिस व्यक्ति की तस्वीर वायरल हो रही थी उस पर भी दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल शाहरुख के परिवार का कुख्यात ड्रग स्मगलर से गहरा रिश्ता बताया जा रहा है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि शाहरुख और उसका परिवार काफी कुख्यात और हिस्ट्रीशीटर है। जिस छेनू पहलवान के लिए शाहरुख का परिवार काम करता था उसका यमुना विहार के दंगे प्रभावित इलाकों में दबदबा है। बता दें कि पुलिस ने अभी तक 28 एफ आई आर दर्ज की है शाहरुख पर भी विभिन्न धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है। ड्रक्स कारोबारी होने के नाते पुलिस को यह भी शक है कि शाहरुख के तार अंतरराष्ट्रीय ड्रग पेडलर से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस को यह भी शक है कि वह यहां असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इन्हीं गैंग से मदद लेता था। 

(Edited By Sonu)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button