सभी खबरें

महाराष्ट्र/ गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला का करीबी मुंबई एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार, एक कारोबारी से मांगी थी एक करोड़ की राशि

 

सूत्रों के अनुसार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का करीबी माने जाने वाले एजाज लकड़ावाला के नजदीकी नदीम लकड़ावाला (Nadeem Lakdawala) को मुंबई एयरपोर्ट से कल यानी शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था और आज उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा।  

मुंबई: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एंटी एक्सटॉर्शन सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने शनिवार को एजाज लकड़ावाला के करीबी नदीम लकड़ावाला (Nadeem Lakdawala) को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। उसे एंटी एक्‍सटॉर्शन सेल ने गिरफ्तार किया है। अभी कुछ दिन पहले ही मुंबई पुलिस ने एजाज लकड़ावाला को भी गिरफ्तार किया था। और नदीम लकड़ावाला की तलाश जारी थी। एजाज अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का बहुत ही करीबी माना जाता है।

आपको बता दूँ कि नदीम लकड़ावाला को मुंबई एयरपोर्ट से शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 3 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। वही उससे पूछताछ की जाएगी।

कैसे पकड़ा गया
बता दें कि कुछ समय पहले नदीम ने मुंबई के एक बड़े कारोबारी से एक करोड़ रुपये की मांग की थी। इसको लेकर व्यापारी ने एफआईआर दर्ज कराई थी। उसी केस में एजाज को 8 जनवरी को पटना से गिरफ्तार किया था। एजाज पर हत्‍या, रंगदारी और अपहरण समेत लगभग 25 मुकदमे दर्ज हैं।
और अब नदीम लकड़ावाला को भी मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। और उससे अब पूछताछ की जाएगी। कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button