समलैंगिक विवाह प्रस्ताव पर बोले अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा कहा- इससे सनातन धर्म को होगा नुकसान
दुर्ग। राजनीति में बयानबाजी अक्सर बड़ा मुद्दा बनती है। जिसके चलते कई बार नेताओं को मुँह की कहानी पड़ जाती है। लेकिन अब बयानबाजी में नेताओं के साथ साथ कथा वाचक भी फंसते जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भिलाई स्थित जयंती स्टेडियम में समलैंगिकता विवाह प्रस्ताव को लेकर कहा कि समलैंगिक विवाह का जो प्रस्ताव रखा है वह श्रेष्ठ नहीं है। ये हमारे आने वाले सनातन धर्म के लिए कहीं ना कहीं चोट पहुंचाने वाला है। न्यायालय में इस तरह के मामले आने से समाजिक व्यवस्था पर इसका असर पड़ सकता है। साथ ही छत्तीसगढ़ में हुई नक्सली घटना को लेकर कहा कि पुलिस सैनिक सभी लोग हमारे धरती को जोड़ने के लिए लगे रहते हैं। जहां भी नक्सली घटना होती है वहां जवानों की जान जाती है तो उनका परिवार बिखर जाता है। परिवार वाले रोते हैं, लेकिन जो परिवार वाले बद्दुआ देते हैं वह हमको भी नष्ट कर देगा। सभी जीवन को अच्छा बनाने का कोशिश करें।
कथा पंडाल में उमडा जन सैलाब
पंडित मिश्रा ने भिलाई दुर्ग को प्रदेश का धार्मिक, सामाजिक सद्भाव वाला शहर बताया। आपको बता दें कि जीवन आनंद फाउंडेशन द्वारा आयोजित कथा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तों का ताँता लग रहा है।